Sridevi की Tricolour में लिपटी खुबसूरत अंतिम यात्रा शुरू, आप भी करिए दर्शन | वनइंडिया हिन्दी

2018-02-28 202

Picture of Sridevi ahead of cremation surfaced. She is wearing all the solah shringaar and looks as usual beautiful. Sridevi's mortal remains wrapped in tricolor left for Vile Parle crematorium. Watch the video to know more.

श्रीदेवी पंचतत्व में विलीन होने के लिए अपनी अंतिम यात्रा पर निकल चली है... श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को देखने के लिए हर कोई बैचेन था... और आज लोगों के सामने जब दर्शन के लिए श्रीदेवी का पार्थिव शरीर रखा गया तो उसमें वो पहले की तरह ही जिंदगी से लबरेज खुबसूरत दिखी.. लाल साड़ी में सुहागन की तरह सजा कर श्रीदेवी की अंतिम यात्रा शुरू हो गई है...